Himachal Pradesh

लाहौल में ICE Climbing का प्रशिक्षण, युवाओं को सिखाए जा रहे बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने के गुरPunjabkesari TV

2 years ago

अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से लाहौल  घाटी में  साहसिक शीतकालीन खेलो व साहसिक पर्यटन की संभावनाएं बहुत बढ़ गयी है । घाटी में शीतकालीन साहसिक खेलों की संभावना को देखते हुए  घाटी के पर्यटन व्यबसायी के प्रयास से साहसिक पर्यटन को उभारने के लिये एक पीती धार ग्रुप के  विशेषज्ञ टीम आईस क्लाईबिंग  की बारीकियों को सिखाने के लिये पिछले दो वर्षों से सर्दियों के दौरान  कोर्स करवा रहे है।