बारिश से ठंडा हुआ नयना देवी का मौसम, गरम कपड़ो में आ रहे श्रद्धालुPunjabkesari TV
3 years ago गर्मी के मैसम में लोगों को हो रहा ठंड का एहसास
लगातार हो रही बरसात के चलते काफी कम हुआ कापमान
गर्म कपड़ों में नजर आए नयना देवी के श्रद्धालु
तेज तूफान - बारिश के चलते धुंध से ढकी पूरी पहाड़ी
VO - हिमाचल प्रदेश के श्री नयना देवी में मौसम ने एक दम से करवट ले ली है। पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के चलते तापमान इतना कम हो गया है...... कि लोगों को गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास होने लगा है। ठंड इतनी बढ़ गई है कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग गरम कपड़ो में नजर आ रहे हैं। तेज तूफान और बारिश के चलते पूरी पहाड़ी गहरी धुंध से ढक गई है।