Himachal Pradesh

कभी भी गिर सकती है School की Building, दुकान में पढ़ाई कर रहे Students का भविष्य अंधकार मेंPunjabkesari TV

5 years ago

#School  #Building #Students

एक तरह जहाँ सरकारें बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने और शिक्षा को बेहतर बनाने के दावे करती है तो वहीँ रामनब जिले के गूल में प्राइमरी स्कूल की हालत सभी दावे खोखले कर रही हैं । रामबन जिले से 40 किलोमीटर की दूरी पर पंचायत संगलदान में बने सरकारी प्राइमरी स्कूल की इमारत पूरी तरह से खस्ता हालत में है और टूटने की कागार में है । जिस कारण  शिक्षा विभाग ने इस स्कूल को बंद कर दिया है और दूसरी जगह पर स्थांनतरित कर दिया है। अब  स्कूल एक दुकान में लगता है और बच्चे इसी में अपनी शिक्षा हासिल करने को मजबूर है। लोगों का आरोप है कि स्कूल की खस्ता हालत के बारे में अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाया लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। 

NEXT VIDEOS