Himachal Pradesh

24 से 26 जून तक आयोजित होगा मेला शुलिनी मेला, सुनिए क्या कह रहे कैबिनेट मंत्री...Punjabkesari TV

3 years ago

इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा शुलिनी मेला

24 से 26 जून तक आयोजित होगा मेला

मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

बैठक में मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल

 

VO-

 

हर बार की तरह इस बार भी राज्य स्तरीय शुलिनी मेला... धूमधाम से 24 से 26 जून तक आयोजित किया जायेगा... मेले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल की अध्यक्षता में सोलन में बैठक का आयोजन किया गया... जिसमें माता के कल्याणे समेत मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे... स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को मेले के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा निर्देश दिए... क्या कहना है मंत्री का सुनिए...

 

NEXT VIDEOS