Himachal Pradesh

ठियोग में जिला स्तरीय मेला शुरू, ढोल नगाड़ो के साथ मंगलेश्वर और परशुराम महाराज की निकली रथयात्राPunjabkesari TV

4 years ago

#Theog #Devta #Fair

आदि काल से हिमाचल प्रदेश साधु संतों और देवताओं की तपोस्थली रही।ओर यही कारण है कि आज भी प्रदेश के कोने कोने में पुराणिक कथाए प्रचलित है।जिला शिमला के उपमण्डल ठियोग से 49 किलोमीटर दूर बलग को पांडवों की नगरी कहा जाता है। जंहा मंगलेश्वर महाराज का मंदिर है।जंहा हर साल देवता जी महाराज की पालकी को शोभायमान तरीके से सजा कर दूसरे मन्दिर में रखा जाता है। इस दौरान बलग के स्थानीय किरदार भगवान परशुराम ओर मंगलेश्वर महाराज को पालकी में सुस्सजित करके पुराने वाद्य यंत्रों की धुनों ओर विशेष मन्त्रो द्वारा ढोल नगाड़ों की थाप पर रथयात्रा निकली जाती है।