Himachal Pradesh

Vendor market बनने का काम अधर में लटका, Solan कब होगा रेहड़ी मुक्त?Punjabkesari TV

5 years ago

 # Vendormarket  #Solan  #Rehearsedfree

सोलन शहर में कई सालों से रेहड़ी-फड़ी लगाकर जीवन यापन कर रहे लोगों को बसाने की नगर परिषद की योजना अधर में लटकी हुई है। करीब एक साल बाद भी नगर परिषद लाइसेंस धारक रेहड़ी-फड़ी वालों को छत उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है। बाईपास पर निर्माणाधीन रेहड़ी मार्केट के भवन पर करीब 1 करोड़ 4 लाख रुपए खर्च किए जा चुके है, लेकिन अभी तक इसका ढांचा ही तैयार हुआ है। नगर परिषद द्वारा इस भवन में लगभग 120 लाइसेंस धारक रेहड़ी-फड़ी वालों को एक ही छत के नीचे बसाने की योजना है। वहीं जब इस बारे में नगर परिषद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बजट की कमी के चलते निर्माण कार्य रोका गया है।