Himachal Pradesh

चालक की गलती से विक्टोरिया पुल पर फंसा शव वाहन, जाम हुआ ट्रैफिकPunjabkesari TV

4 years ago

वाहन चालक की लापरवाही के कारण शव वाहन एक घंटे तक विक्टोरिया पुल के बीच फंसा रहा। जिस कारण दोनों तरफ का ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में इसी शव वाहन से पुल के उपर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़कर इसे बाहर निकाला जा सका। मिली जानकारी के अनुसार भूतनाथ मंदिर कुल्लू का शव वाहन जोगिंद्रनगर में एक शव को छोड़कर वापस कुल्लू जा रहा था। चालक वाहन को बाजार से होकर ले आया और विक्टोरिया पुल पर चढ़ा दिया। इस पुल से हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। लेकिन वाहन चालक को शायद इस बात का पता नहीं था और उसने पुल के ऊपर लगी लोहे की रेलिंग को नजरअंदाज करते हुए वाहन को पुल पर चढ़ा दिया। लोहे की रेलिंग से रगड़ता हुआ यह वाहन पुल पर प्रवेश तो कर गया लेकिन दूसरे छोर पर लगी रेलिंग से बाहर नहीं निकल पाया। ऐसे में पुल के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और ट्रेफिक पुलिस को मौके पर पहुंचकर ट्रेफिक भ्यूली पुल से डायवर्ट करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद जब वाहन को निकालने का कोई रास्ता नहीं बचा तो फिर इसी वाहन से पुल के ऊपर लगी रेलिंग को तोडऩे का निर्णय लिया गया। वाहन से लोहे की रेलिंग तोड़ी गई तब जाकर इसे पुल से बाहर निकाला जा सका। करीब एक घंटे तक लोगों को इस कारण परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों का कहना था कि वाहन चालकों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और जो निर्देश लिखे हैं उनका पालन करना चाहिए।