Himachal Pradesh

फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए इस Village ने पेश की मिसाल, सरकारी मदद के बिना बचाई FarmingPunjabkesari TV

5 years ago

#Strayanimals #Hamirpur #Village

हमीरपुर के गांव लाहलडी के वाशिदों ने एकता का ऐसा प्रमाण दिया है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है। गावं वासियों के प्रयास से न केवल आवारा पशुओं बल्कि बंदरों की समस्या से निजात मिली है वहीं खेतीबाडी भी सुरक्षित हुई है। सरकारी स्कीम सोलर फेंसिंग के फेल होने के बाद आवारा पशुओं से परेशान लाहलडी गांव के लोगों ने सौ घरों से पांच लाख रूपये की राशि इक्टठा की और पूरे गांव में खेतों की बाडबंदी की है, जिसकारण लंबे समय से पेरशानी झेल रहे ग्रामीणों को आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा मिला है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार पर किसी भी तरह मदद का आरोप लगाया।