Himachal Pradesh

Una में Iran की तर्ज पर बनी मानवता की दीवार, देखिए क्या है इसकी खासियतPunjabkesari TV

5 years ago

#Una  #Iran #Wallofhumanity

अमीर गरीब के बीच की खाईं लगातार बढ़ रही है। एक ओर जहां ऐसे लोग हैं जो रोज़ मर्रा की ज़रूरत के लिए भी तरस रहे हैं तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जिनके पास बहुत कुछ ज़रूरत से ज्यादा है और वो उसे बेकार जाने देते हैं। लेकिन समाज की इसी असमानता को दूर करने के लिए जिला ऊना में भी ईरान की तर्ज़ पर वॉल ऑफ़ ह्यूमैनिटी यानि कि मानवता की दीवार बनाई गई है . ऊना प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से डीएम राकेश प्रजापति की सोच से दीवार का निर्माण किया गया है। इस दीवार का मकसद जरूरतमदों को बिना किसी रोकटोक के मदद देना है .  ऊना के अमीर और मध्य  वर्गीय परिवारों की मदद लेकर इस दीवार के शुभारम्भ के साथ ही ज़रूरतमंद लोगों को कपड़े, बर्तन व अन्य जरूरी सामान पहुंचाने का क्रम भी शुरू कर दिया गया है। जबकि इस दीवार पर यह भी लिखा गया है कि जो आपके पास ज्यादा है, दे जाएं और जो कम है वह ले जाएं।