आईपीएच दफ्तर के बाहर गरजे जल रक्षक, सरकार को दी चेतावनीPunjabkesari TV
5 years ago #Shimla #IPHoffice #waterguard
प्रदेश के सैकड़ों जल रक्षकों ने मांगों को लेकर सरकार के किलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिमला के टूटीकंडी में आईपीएच दफ्तर के बाहर हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल रक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि 2017 में जल रक्षकों को नियमित करने को लेकर सरकार ने आरएंडपी के नियमों के अनुसार पॉलिसी बनाई थी लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया है।