नाहन : हेमकुंड, केदारनाथ व बद्रीनाथ को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए NH-07 पर विशेष लंगर और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्धPunjabkesari TV
2 weeks ago
NH-07 से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा
हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, बद्रीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों को मिल रही राहत
कोलर, धौलाकुआं और पांवटा साहिब में लगाए गए सेवा केंद्र
स्वास्थ्य सुविधाएं और रुकने की व्यवस्था भी मौजूद
लंगर सेवा में सभी धर्मों के लोग कर रहे सहयोग
अमरीक सिंह 2011 से निभा रहे मुख्य सेवादार की भूमिका