Jammu and kashmir

पशु तस्करी का एक और प्रयास विफल, 15 मवेशी कराए मुक्त, ट्रक चालक गिरफ्तारPunjabkesari TV

3 years ago

कठुआ -- कठुआ पुलिस ने पशु तस्करी के एक और प्रयास को विफल करते हुए 15 मवेशियों को मुक्त करवाया। मामले में पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार लखनपुर बैरियर पर लगाए नाके के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को पड़ोसी राज्य पंजाब की ओर से आते देखा गया। जिसे नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए रोक लिया। गहन तलाशी के बाद पुलिस को ट्रक में लदे नमक की बोरियों के बीच 15 मवेशी मिले, जिन्हें पुलिस ने मुक्त करवाया। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक शब्बीर अहमद पुत्र हाशिम दीन निवासी बेली चराना जम्मू को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया।