Jammu and kashmir

दर्जी के बेटे ने कर दिया कमाल, मां की ख्वाहिश पूरी करने को घर में ही बना दिया रेफ्रिजरेटरPunjabkesari TV

2 years ago

बडगाम में रहने वाले एक दर्जी के बेटे ने होम मेड रेफ्रिजरेटर बना कर कमाल कर दिया है। जी हां, मध्यवर्गीय परिवार में जन्में उबैद बशीर ने मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए घर में ही रेफ्रिजरेटर बनाकर तैयार कर दिया। उबैद के इस कारनामे की अब हर तरफ तारीफ हो रही है। दरअसल उबैद के मन में रेफ्रिजरेटर बनाने का ख्याल तब आया जब उन्हें उनकी मां ने इस साल की आखिरी ईद पर घर पर जरूरी सामान रखने के लिए एक रेफ्रिजरेटर लाने के लिए कहा। जब उबैद उसके पिता रेफ्रिजरेटर लाने बाजार गए तो रेफ्रिजरेटर की कीमत बहुत ज्यादा थी। इतनी अधिक कीमत चुकाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद उबैद ने मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए घर पर ही रेफ्रिजरेटर बनाने की सोची। इसके लिए उसने कपड़े रखने वाले एक छोटे बक्से को ही रेफ्रिजरेटर का रूप दे दिया। अब यह होम मेड रेफ्रिजरेटर चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

NEXT VIDEOS