Jammu and kashmir

जब रोड के बीचोंबीच आ गिरा बरगद का विशालकाय पेड़, बॉर्डर एरिया का रास्ता हुआ बंदPunjabkesari TV

4 years ago

मौसम के बदले मिजाज से मैदानी इलाकों में जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश से जहां फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं पेड़-पौधे भी इससे अछूते नहीं रहे। सांबा शहर से सटे रेईंयां गांव में जोरदार बारिश से कई साल पुराना बरगद का विशालकाय पेड़ अचानक रास्ते के बीचोंबीच गिर गया, जिससे दो दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत ये रही कि पेड़ गिरने से कोई इसकी चपेट में नहीं आया। वहीं सड़क के बीच में विशालकाय पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हालांकि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पेड़ के किनारे के हिस्से से मिट्टी हटाकर दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता बना दिया। साथ ही बड़े वाहनों को निकालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी।

NEXT VIDEOS