Jammu and kashmir

Pollution के खिलाफ लोगों ने आवाज की बुलंद, दूषित कारखानों पर कड़ी कार्रवाई ना करने पर दी चेतावनीPunjabkesari TV

4 years ago

कठुआ शहर के औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण से तंग आकर हटली मोड़, तारानगर सहित आसपास के लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी प्रदूषण फैलाने वाली ईकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि औद्योगिक ईकाइयां खुलेआम प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग इन ईकाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण प्रदूषण फैला रही ईकाइयों के मालिकों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रदूषण विभाग ने समय रहते कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा,  इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।