श्रीनगर-लेह NH पर बना Wayil bridge आवाजाही के लिए unsafe, अगले 15 दिन जोखिम भरा सफरPunjabkesari TV
6 years ago गांदरबल में श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर बना वाईल ब्रिज आवाजाही के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। सिंध नदी पर बने वाईल ब्रिज के अचानक बंद होने से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है। वहीं प्रशासन ने आनन-फानन में ब्रिज बंद करके स्थानीय लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। बिना किसी सूचना के ही पुल बंद करने के बाद श्रीनगर जाने वाले लोगों को मजबूरी में जान जोखिम में डाल कर नदी पार करके गुजरना पड़ रहा है,