Jammu and kashmir

अमरनाथ यात्रा से पहले इंटरनेशनल बॉर्डर पर बड़ा सर्च ऑपरेशन, दुश्मन की हर गतिविधि का जवाब देने को जवान अलर्टPunjabkesari TV

1 year ago

सांबा - अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को मजबूत करने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरनेशनल बार्डर के सात किलोमीटर के दायरे सुचेतगढ से रिगाल तक सर्च अभियान चलाया। अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस, एस.ओ.जी., सेना और सी.आर.पी.एफ. शामिल हुई। बॉर्डर के हर एक गांव के खेतों और सरकंडों को पूरी तरह से चेक किया गया और जमीन की पूरी तरह से जांच करके सुरंगों का पता लगाने की कोशिश की गई। वहीं सर्च टीम ने उन संदिग्ध जगहों को भी पूरी तरह से देखा और पुख्ता किया कि ड्रोन के जरिए कहीं कोई सामान तो नहीं गिराया गया है। अभियान के दौरान टीमों ने कई मुश्किल जगहों को भी जांचा और परखा ताकि पडोसी मुल्क अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई खलल ना डाल सके।
 

NEXT VIDEOS