Jammu and kashmir

शिया समुदाय ने हजरत कासिम अली की याद में निकाला जुलूस ए अजा, सभी समुदाय के लोग हुए शामिलPunjabkesari TV

2 years ago

शिया समुदाय ने निकाला जुलूस ए अजा
हजरत कासिम अली की याद में निकाला जुलूस ए अजा
इमाम हुसैन के भतीजे थे हजरत कासिम अली
शिया समुदाय ने करबला के शहीदों को किया याद
सभी समुदायों के लोगों ने जुलूस में लिया हिस्सा
-----
पुंछ - हर साल की तरह इस बार भी सातवें मोहर्रम उल हराम के अवसर पर बीती रात को शिया समुदाय ने पुंछ शहर में जुलूस ए अजा निकाला। यह जुलूस शिया समुदाय के धार्मिक संगठन अंजुमन ए जाफरिया की ओर से इमाम हुसैन के भतीजे हजरत कासिम अली की शहादत की याद में निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अजादारों ने भाग लेते हुए करबला के शहीदों को याद करते हुए उनका मातम मनाया। नगर के मोहल्ला सराय स्थित तकिया शाह पहलवान से निकाला गया यह जूलूस नगर के विभिन्न भागों से होता हुआ वार्ड नम्बर चार स्थित इमामबारगाह में सम्पन्न हुआ। इस जूलूस में बड़ी संख्या में अन्य समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया।