Jammu and kashmir

अरे कब सधरेगी इस स्कूल की हालत, बच्चे 70 और कमरा 1Punjabkesari TV

4 years ago

सरकार जहां गरीब बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए हर सुविधा देने का दम बरती है वहीं ये सब दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। मामला पुंछ में मंडी तहसील के मिडल स्कूल डोगियां का है जहाँ विधार्थी जमीन पर शिक्षा हासिल करने को मजबूर हैं। स्कूल की बिल्डिंग टूटी पड़ी है और बच्चे जमीन पर पढ़ाई कर रहे हैं और प्रशासन है कि आंखें मूंदे बैठा है। स्कूल की इमारत की ऐसी हालत को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों में रोष व्याप्त है। आरोप है कि स्कूल के लिए करीब एक दशक पहले नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था जो अधर में लटका हुआ है।