Jammu and kashmir

एक महीने के अंदर ही उखड़ गई PMGSY के तहत बनी सड़क, उठने लगी जांच की मांगPunjabkesari TV

2 years ago

सड़कों को किसी भी क्षेत्र की भाग्यरेखा कहा जाता है। जिसके रख-रखाव और नए सिरे से बनाने के लिए सरकारें समय-समय पर पैसा भी आवंटित करती हैं और टेंडर लेने वाले ठेकेदार उसे बनाते भी हैं। लेकिन हद तब हो जाती है जब पैसा लेने के बाद भी ठेकेदार सड़कों को ठीक ढंग से नहीं बनाते। ऐसा ही मामला जिला सांबा से सामने आया है। यहां एक महीना पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुरारा से दसियां सोंगरैण को जाने वाली सड़क बनाई गई थी। लेकिन घटिया गुणवत्ता के कारण यह सड़क एक महीने के अंदर ही पूरी तरह से उखड़ गई और अब इस सड़क की हालत इस कदर है