रस्सी तोड़कर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए थे दो आरोपी, सड़क पर चला चोर सिपाही का खेलPunjabkesari TV
1 hour ago जमशेदपुर में दो कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस को एक किलोमीटर तक दौड़ लगानी पड़ी.....काफी देर तक सड़क और पुराने घरों में चोर पुलिस का खेल चलता रहा...आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस एक आरोपी को पकड़ने में सफल रही..... दरअसल जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से दो कैदी फरार हो गए थे......इन दोनों कैदियों को टाटा स्टील कंपनी में चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.....दोनों चोर को पकड़ने में कंपनी के गार्ड ने भी सहयोग किया था.....गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी को एसपी ऑफिस ले जाया जा रहा था....तभी रास्ते में ही हथकड़ी खोलकर दोनों कैदी फरार हो गए....वैसे इन कैदी को खोजने में पुलिस के पसीने छूट गए....करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद पुलिस ने एक कैदी को पकड़ा है.....हालांकि दूसरा कैदी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.....