Jharkhand

5 दिनों के ED रिमांड पर भेजे गए JMM नेता अंतु तिर्की सहित 4 आरोपी, ED ने फर्जी तरीके से जमीन बेचने का लगाया है आरोपPunjabkesari TV

13 days ago

झारखंड में जमीन घोटाले में ईडी का एक्शन जारी है....आठ दशमलव चार छह एकड़ जमीन के घोटाले में ईडी ने  चार लोगों पर शिकंजा कस दिया है.....जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, मोहमद इरशाद और प्रियरंजन सहाय को ईडी की विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया....ईडी ने पूछताछ के लिए न्यायालय से इन 4 आरोपियों के लिए 7 दिनों की रिमांड मांगी थी.....कोर्ट ने अंतु तिर्की सहित चारों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है......दरअसल, रिमांड पर लिए गए फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड मोहमद सद्दाम हुसैन से पूछताछ की गई थी....इसी पूछताछ के आधार पर ईडी ने जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी....गौरतलब है कि आठ दशमलव चार छह एकड़ जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और  भानु प्रताप सहित 8 लोगों को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है....ईडी ने हेमंत सोरेन और राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप सहित पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट सबमिट कर दिया है...