दर्दनाक हादसा: Oerload Truck ने Army भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों को कुचला, 2 नौजवानों की मौत पर परिवार में मचा कोहरामPunjabkesari TV
3 hours ago Jharkhand के Garhwa में ranka–ramkanda road पर तेज रफ्तार और ओवरलोड हाईवा ने सुबह दौड़ रहे army भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर ओवरलोड गाड़ियों को रोकने में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने हाईवा जब्त कर जांच शुरू कर दी है। यह सड़क पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुकी है।