Jharkhand

ये कैसी राजनीति- अटल जी की जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण करने से रोका गया, MLA Nagendra Mahto ने सरकार पर किया प्रहारPunjabkesari TV

1 hour ago

गिरिडीह जिले के सरिया में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सियासी माहौल उस वक्त गरमा गया,,,,जब बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की सरिया एसडीएम से तीखी नोकझोंक हो गई,,,,बीजेपी कार्यकर्ता और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, केशवारी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर रखकर जयंती मनाने पहुंचे थे,,,,लेकिन प्रशासन द्वारा पहले से ही वहां बीएनएस की धारा एक सौ तेरसठ लागू होने के कारण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई,,,,प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिस स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तावित था, वहां पहले से बगोदर के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित है,,,इसलिए किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए धारा एक सौ तेरसठ लागू की गई थी,,,,जब बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक ने वहां अटल बिहारी वाजपेई का चित्र रखने का प्रयास किया, तो प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी,,,,इसी बात को लेकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और सरिया एसडीएम के बीच नोकझोंक हो गई,,,हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों और नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया,,,,जिसके बाद विधायक और भाजपा कार्यकर्ता बिना कार्यक्रम किए लौट गए,,