चाल धंसने से गरीब परिवार के नौजवान बेटे ने गंवाई अपनी जानPunjabkesari TV
5 hours ago धनबाद के निरसा ईसीएल मुगमा एरिया के तहत राजा कोलियरी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई.......मृतक की पहचान निरसा के रहने वाले विशाल के तौर पर की गई है.....अभी ये पता नहीं चला है कि अवैध खनन में और कितने लोग शामिल थे ....और उनमें से कितने मजदूरों को चोटें आई हैं....वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दो रोटी के लिए बेचारा विशाल कोयला का खनन करने गया था....इसलिए पीड़ित परिवार को भी चार लाख रुपए की मदद सरकार को देना चाहिए....