Jharkhand

चतरा लोकसभा सीट पर किस पार्टी के कैंडिडेट को मिलेगी जीत, बीजेपी और इंडिया एलायंस में यहां होगा सीधी टक्करPunjabkesari TV

1 month ago

झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं...चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र इनमें से एक है...साल 1957 में इस सीट पर हुए चुनाव में जनता पार्टी के विजया राजे चुनाव जीती थीं...इसके बाद हुए दो लोकसभा चुनाव में विजयाराजे निर्दलीय जीतीं...साल 1971 में इस सीट पर कांग्रेस के शंकर दयाल सिंह ने कब्जा जमाया...वहीं 1977 में जनता पार्टी के सुखदेव वर्मा सांसद बने...1980 में कांग्रेस के रंजीत सिंह ने बाजी मारी...जबकि 1989 और 1991 में जनता दल के टिकट पर उपेंद्र नाथ वर्मा चुनाव जीतने में कामयाब हुए...साल 1996 में पहली बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई...और धीरेंद्र अग्रवाल चुनाव जीते...1998 का चुनाव भी धीरेंद्र अग्रवाल ही जीते...1999 में इस सीट से राजद के नागमणि कुशवाहा चुनाव जीतने में कामयाब हुए...2004 में भी यह सीट राजद के खाते में ही गई...लेकिन इस बार इस सीट से राजद के टिकट पर धीरेंद्र अग्रवाल चुनाव जीते...2009 में निर्दलीय उम्मीदवार इंदर सिंह नामधारी जीते...जबकि 2014 में मोदी लहर में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया...और सुनील कुमार सिंह संसद पहुंचे.....वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव सुनील कुमार सिंह ने बहुत बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी.....चतरा लोकसभा सीट के अंतर्गत पलामू, चतरा और लातेहार जिले की कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं...आइए आपको बताते हैं कि किस जिले की कौन सी विधानसभा सीटें चतरा लोकसभा के अंतर्गत आती हैं...