धनबाद चंद्रपुरा रेल पर एक बार फिर से मंडराने लगा खतरा, यात्रियों की जान से खिलवाड़!Punjabkesari TV
13 hours ago #Dhanbad #Dhanbadrail #Jharkhand
धनबाद चंद्रपुरा रेल पर एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है... वहीं यात्रियों की जान से भी एक तरह से खिलवाड़ है... दरअसल, शताब्दी, एलेप्पी समेत चलती 26 जोड़ी ट्रेनें डीसी रेल लाइन पर चलती है... वहीं डीसी रेल खंड के नीचे कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है... डीसी रेल खंड के नीचे खोखला करने में कोयला तस्कर जुटे हैं.