Jharkhand

जमीन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता से Amit Agarwal और Dilip Ghosh गिरफ्तारPunjabkesari TV

10 months ago

सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है... ईडी की रांची टीम ने बुधवार देर शाम कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया... आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया... जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया...बता दें कि रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री का आरोप लगा है... कोलकाता से ED द्वारा गिरफ्तार अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को ED विशेष कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है...; बता दें राँची केबरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार किए गए जगत बंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष और कारोबारी अमित अग्रवाल को आज कोर्ट में ED द्वारा किया गया पेश.... जहां ED ने कोर्ट से दोनों की 5 दिनों की रिमांड की मांग की जिस पर कोर्ट ने रिमांड के बिंदु पर सुनवाई के लिए कल 9 जून की तिथि मुकर्रर करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया...