Coal आउटसोर्सिंग की तर्ज पर खोल दिये दर्जनों अवैध खदान, BCCL अधिकारियों के भी उड़े होशPunjabkesari TV
11 hours ago धनबाद में अवैध कोयले का कारोबार एक बार फिर अपने चरम पर पहुँच गया है...; जिले के सभी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खदान का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है...; अंडर ग्राउंड अवैध माईनस खोल कोयला की कटाई कराई जा रही है...; वहीं कार्रवाई करने वाली बीसीसीएल, सीआईएसएफ, पुलिस और प्रशासन निष्किय दिख रही है... धर्मा बाँध और सोनारडीह ओपी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनियों की तर्ज पर दर्जनों अवैध खदान खोल कोयला तस्करी की जा रही है... पोकलेन मशीन लगा कोयला निकाला जा रहा है...