शराब पीने में बिहार के चूहे को भी झारखंडी चूहों ने पीछे छोड़ाPunjabkesari TV
4 hours ago पहले बिहार के शातिर चूहे शराब गटक जाते थे....लेकिन अब झारखंड के चूहे भी किसी से कम नहीं हैं....आजकल झारखंड के चूहे भी जमकर शराब पी रहे हैं.......इस बात पर आपको भले ही यकीन न हो लेकिन ये बात सौ फीसदी सच है....दरअसल धनबाद में जांच में पाया गया कि बलियापुर और प्रधानखंता की शराब की दुकानों में आठ सौ दो बोतल शराब सरकारी गिनती से कम है.....अधिकारियों की टीम जब जांच करने पहुंची तो दुकानदार ने बड़ी ही मासूमियत से दलील दी कि....जनाब चूहों ने शराब गटक लिया है....हैरानी की बात है कि चूहों ने शराब पीने में बड़े बड़े शराबियों को भी पीछे छोड़ दिया है.....क्योंकि आठ सौ दो बोतल शराब पीना कोई मजाक नहीं है.....