झारखंड में किस खेल का खुलासा कर रहे हैं Babulal MarandiPunjabkesari TV
4 days ago #DMFTScam #JharkhandNews #Ranchi #BabulalMarandi #HemantSoren #JharkhandPolitics #CBIInquiry #Bokaro #JharkhandScam #PunjabKesari
झारखंड में किस खेल का खुलासा कर रहे हैं बाबूलाल मरांडी,बोले- ‘टेंडर की कीमत बढ़ाकर खजाने को लगाया जा रहा है चूना’...;.Babulal Marandi ने कथित DMFT घोटाले को लेकर CM Hemant Soren पर बोला हमला-‘उनकी तिजोरी में जा रहा लूट का पैसा’
Jharkhand के नेता प्रतिपक्ष Babulal Marandi ने cm hemant soren पर कथित DMFT घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। Marandi का कहना है कि bokaro जिले में 2024-25 और 2025-26 के लिए मिले 631 करोड़ रुपए के DMFT फंड में बड़े पैमाने पर हेरफेर हुई है। उनका आरोप है कि “बार-बार निविदा निकालकर बाजार दर से 10 गुना ज्यादा कीमत पर सामग्री सप्लाई की गई और लूट का पैसा सीधे सीएम की तिजोरी में जा रहा है।” मरांडी ने इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि हेमंत सरकार इस आरोप पर क्या जवाब देती है।