Jharkhand के शीतकालीन सत्र पर Speaker Ravindra Nath Mahato का सख्त बयान- ‘अधिकारी उदासीन न रहें,सारे जवाब तैयार रखें’Punjabkesari TV
34 minutes ago Jharkhand के शीतकालीन सत्र पर Speaker Ravindra Nath Mahato का सख्त बयान- ‘अधिकारी उदासीन न रहें,सारे जवाब तैयार रखें’
Jharkhand vidhan sabha के शीतकालीन सत्र को सुचारू संचालन के लिए Speaker Ravindranath mahto ने राज्य के मुख्य सचिव व अन्य विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्र से जुड़ी सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए और अधिकारी उदासीनता न दिखाएं। वहीं वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री Radha Krishna Kishor ने कहा कि कम समय वाले सत्र का सही उपयोग हो तो जनता को इसका लाभ मिलेगा।