MP-MLA कोर्ट में होना पड़ा CM Hemant Soren को पेश, बेल बॉन्ड भरने के बाद अगली बार से सशरीर पेशी से मिली राहतPunjabkesari TV
13 hours ago झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एमपी एमएलए कोर्ट में उपस्थिति होना पड़ा,,,हालांकि हाईकोर्ट ने आगे की तिथियों में सशरीर उपस्थिति से छूट दिया है,,,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से अदालत में सात सात हजार के दो बेल बॉन्ड भरे गए हैं,,,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ महाधिवक्ता राजीव रंजन भी मौजूद रहे,,,दो बेल बॉन्ड भरने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमानत भी मिल गई है,,,अब इस मामले की अगली सुनवाई बारह दिसंबर को होगी,,,दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीएम हेमंत सोरेन रांची को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ा,,,वहीं, ईडी की तरफ से दर्ज किया गया है कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में दस समन भेजे गए थे,,,इन दस समन में से हेमंत सोरेन केवल दो समन पर ही ईडी के सामने पेश हुए थे,,,ईडी ने कोर्ट में कहा है कि हेमंत सोरेन का यह रवैया समन की अवहेलना की लिस्ट में आता है,,,