Jharkhand

ST आरक्षण की मांग को लेकर Kudmi समाज पर Nisha Bhagat पर बोला हमला- ‘Aadivasion के हक को छीनने की कोशिश की जा रही है’Punjabkesari TV

4 hours ago

  #Jharkhand #Jamshedpur #AdivasiVsKudmi #KudmiReservation #STReservation #AdivasiAndolan #KudmiAndolan #AdivasiProtest #ReservationControversy #JharkhandPolitics #HemantSoren #giridih  #dumri

ST आरक्षण की मांग को लेकर Kudmi समाज पर Nisha Bhagat पर बोला हमला- ‘Aadivasion के हक को छीनने की कोशिश की जा रही है’

Kudmi को ST आरक्षण का दर्जा देने का विरोध कर रहे हैं आदिवासी, दोनों समाज बड़ा आंदोलन करने की दे रहे हैं चेतावनी

Jharkhand में Kudmi समाज को ST (अनुसूचित जनजाति) का दर्जा देने की मांग ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। जहां kudmi समाज Arakshan की मांग को लेकर लामबंद है, वहीं Adivasi समाज इसका जोरदार विरोध कर रहा है। Giridih के dumri में Adivasi संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर Kudmi समुदाय को ST में शामिल नहीं होने देंगे। वहीं, Kudmi समाज के नेताओं का कहना है कि उनकी मांग जायज है और 23 नवंबर को जन आक्रोश रैली के जरिए वे अपनी ताकत दिखाएंगे। दोनों समाजों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है, जिससे राज्य की राजनीति गरमाई हुई है।