स्वास्थ्य मंत्री Irfan Ansari ने RIMS में बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर दिया जोरPunjabkesari TV
14 hours ago स्वास्थ्य मंत्री irfan ansari ने rims में बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर दिया जोर,Highcourt के निर्देश पर 16 अहम एजेंडों पर हुई चर्चा...;.ranchi में rims शासी परिषद की 61वीं बैठक हुई, जिसमें हाईकोर्ट के निर्देश पर 16 अहम एजेंडों पर चर्चा हुई...;.स्वास्थ्य मंत्री irfan ansari ने कहा कि rims को देश के बेहतरीन संस्थानों की श्रेणी में लाने का प्रयास जारी है।MRI मशीन की खरीद, ट्रॉमा सेंटर और वेंटिलेटर की सुविधा सुधारने का आदेश दिया गया। ड्यूटी के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।