Jharkhand

शहीद मनीष रंजन की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोगPunjabkesari TV

4 days ago

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आईबी के अधिकारी मनीष रंजन भी शहीद हो गए थे....मनीष रंजन मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले थे.......अभी शहीद मनीष रंजन के माता पिता पश्चिम बंगाल के झालदा में रहते हैं....इसलिए शहीद मनीष रंजन का अंतिम संस्कार पश्चिम बंगाल के झालदा में किया गया....झालदा में शहीद मनीष रंजन की अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़ पड़े....जब शहीद मनीष रंजन का पार्थिव शरीर पुरूलिया पहुंचा तो लोगों के आंखों में आंसू भर आए....वहीं कारोबारियों ने शहीद मनीष रंजन के सम्मान में झालदा बाजार को भी बंद कर दिया...वहीं शहीद मनीष रंजन के भाई ने सरकार से आतंकियों का खात्मा करने की मांग की है....