मंद्रा के मुखिया पति Sankar Beldar पर अपराधियों ने किया घातक हमलाPunjabkesari TV
1 hour ago धनबाद के बाघमारा डुमरा के पास बाइक सवार अपराधियों ने मन्द्रा के मुखिया पति शंकर बेलदार को गोली मार दिया है.... तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने शंकर बेलदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की....इस घातक हमले में शंकर बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.... घटना के बाद उनके समर्थकों ने आनन-फानन में उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.... डॉक्टरों के मुताबिक शंकर बेलदार को पैर में दो गोली और कमर में एक गोली लगी है...अभी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.... शंकर बेलदार का नाम कोयला कारोबार से भी जुड़ा रहा है....वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए......पूरे इलाके में इस गोलीकांड के बाद अफरा तफरी मच गई...किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सड़क पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी...