मंगल–सूर्य युति से मचेगा हाहाकार, 5 राशियों पर भारी संकटPunjabkesari TV
1 hour ago #MarsSunConjunction #ExaltedMars2026 #AstrologyPrediction #ZodiacWarning #GlobalCrisis #WarAstrology #PoliticalAstrology #PlanetaryAlignment #MarsTransit #SunMarsYoga #VedicAstrology #AstrologyUpdate #Kundlitv
आज रात 4:30 बजे से मंगल मकर राशि में उच्च होकर सूर्य के साथ युति बना रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार यह योग अत्यंत उग्र माना जाता है, जिससे विश्व राजनीति में उथल-पुथल, युद्ध, सत्ता परिवर्तन और जनता में असंतोष की स्थिति बन सकती है।
इस ग्रह योग का विशेष प्रभाव मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि पर पड़ेगा। इन राशियों के जातकों को दुर्घटनाओं, आंदोलनों और अस्थिर क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही मंगल और सूर्य से संबंधित शांति उपाय करना लाभकारी रहेगा।