04 दिसंबर को घर के इस कोने में घी के दीपक का उपाय देगा मनोवांछित फल Margashirsha Purnima UpayPunjabkesari TV
28 minutes ago #MargashirshaPurnima2025 #AghanPurnima #PurnimaUpay #MargashirshaPurnimaupay #SatyanarayanVrat #LaxmiUpay #HinduFestival2025 #kundlitv
4 दिसंबर 2025 को मार्गशीर्ष पूर्णिमा (अगहन पूर्णिमा) का विशेष पर्व मनाया जा रहा है।
हिंदू धर्म में इस तिथि का अत्यधिक धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, चंद्र देव और तुलसी माता की पूजा करने से धन, सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।