करोड़ो में एक होते हैं ऐसे लोग? क्या आप भी इसी नक्षत्र में जन्मे हैं?Punjabkesari TV
1 hour ago स वीडियो में हम वैदिक ज्योतिष के सबसे रहस्यमय ग्रह केतु और उसके तीन अत्यंत प्रभावशाली नक्षत्र — अश्विनी, मघा और मूला — का गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं। केतु को अक्सर भय और अचानक घटनाओं से जोड़ा जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि केतु जीवन में ट्रांसफॉर्मेशन, हीलिंग और आध्यात्मिक विकास का सबसे बड़ा कारक होता है।
अगर आपकी कुंडली में कोई भी ग्रह केतु के नक्षत्र में स्थित है, तो उसकी दशा या अंतर्दशा आपके जीवन में अचानक बदलाव, पुराने सिस्टम का टूटना और नई शुरुआत लेकर आती है।
अश्विनी नक्षत्र व्यक्ति को हीलर और इनिशिएटर, मघा नक्षत्र लीडर और कर्तव्यनिष्ठ, जबकि मूला नक्षत्र जीवन को जड़ से बदलने वाली गहरी परिवर्तन शक्ति प्रदान करता है।