Rudraksha Mala: कैसे पहने रुद्राक्ष माला? जानें सही तिथि, विधि और जरूरी नियमPunjabkesari TV
1 hour ago #Rudraksha #RudrakshaMala #OmNamahShivaya #shiva #TearsOfShiva #LordShiva #SacredBead #RudrakshaBead #ShivaDevotee #AuspiciousDay #RudrakshaBenefits #kundlitv
रुद्राक्ष माला धारण करना सिर्फ एक आध्यात्मिक परंपरा नहीं, बल्कि ऊर्जा, शांति और सकारात्मकता से भरपूर अनुभव माना जाता है। सही दिन और सही विधि से रुद्राक्ष पहनने पर इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। अमावस्या, पूर्णिमा, सावन सोमवार और शिवरात्रि जैसे दिनों में इसे धारण करना अत्यंत शुभ बताया गया है। माला को धारण करने से पहले दूध और सरसों के तेल से शुद्ध करना तथा “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करना लाभदायक माना जाता है। इसके साथ ही कुछ नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है—जैसे रात में माला उतारकर रखना, श्मशान जैसे स्थानों पर न पहनना, मांस-मदिरा का सेवन न करना, और रुद्राक्ष को केवल साफ हाथों से छूना। सही धागे (लाल या पीला) में पिरोकर रुद्राक्ष धारण करने से शिव कृपा और भी बढ़ जाती है।