षटतिला एकादशी व्रत कथाPunjabkesari TV
1 hour ago #ShattilaEkadashi2026 #ShattilaEkadashiKatha #ShattilaEkadashiupay #ShattilaEkadashivratkatha #ShattilaEkadashiremedies
#ShattilaEkadashi #EkadashiVrat #VishnuStory #HinduMythology #SesameDonation #EkadashiKatha #kundlitv
षटतिला एकादशी की यह पौराणिक कथा हमें सिखाती है कि केवल व्रत और तपस्या ही नहीं, बल्कि अन्न और दान का महत्व भी जीवन में अत्यंत आवश्यक है। इस कथा में एक ब्राह्मणी भगवान विष्णु की परम भक्त थी, जिसने अनेक व्रत किए, लेकिन अन्न दान नहीं किया। इसी कारण स्वर्ग में भी उसे खाली कुटिया प्राप्त हुई।
भगवान विष्णु ने स्वयं भिक्षुक बनकर उसकी परीक्षा ली और षटतिला एकादशी व्रत का महत्व बताया। इस व्रत के प्रभाव से न केवल दरिद्रता दूर होती है, बल्कि जन्म-जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।