क्यों जिंदगियां लीलती है फरीदाबाद की खूनी झील, Death Valley की पूरी कहानीPunjabkesari TV
6 years ago ये हसीन वादियां पास बुलाती हैं...ये ऊंची-ऊंची पहाड़ियां मन मोह लेती हैं...और ये गहरी झील जान ले लेती है...जी हां, बिल्कुल ठीक सुना आपने...अरावली की इन खूबसूरत वादियों में पहले आकर्षित करके बाद में मौत देने की घटना एक दफा नहीं, बल्कि कई बार हो चुकी है...फिलहाल ये हसीन वादियां अब ज्यादातर सूनी पड़ी रहती हैं...यहां अब हर कोई जाने से कतराता है...क्योंकि इन वादियों में बनी इस झील में हो रही मौतों का रहस्य आज तक कोई समझ नहीं सका...और यही कारण है अब इस झील को डेथ वैली यानी खूनी झील का नाम दे दिया गया है...