MADHYA PARDESH

‘गांव में न सड़क है न पुलिया, नेता सिर्फ वादे करते हैं, और भूल जाते हैं’ इस गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का विरोधPunjabkesari TV

11 days ago

boycott voting Aagar Malwa

 


लोकेशन- आगर मालवा

#MadhyaPradesh #AgarMalwa #Development #LokSabhaElections2024

‘गांव में न सड़क है न पुलिया, नेता सिर्फ वादे करते हैं, और भूल जाते हैं’ इस गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का विरोध

इस गांव के ग्रामीणों ने किया
मतदान का विरोध

Top band
आगर मालवा के ग्रामीणों ने किया मतदान का विरोध
बोले- रोड नहीं तों वोट नहीं
ग्रामीणों ने लगाया मुख्य मार्ग पर चुनाव बहिष्कार का बैनर
कई वर्षो सें कर रहे हे सड़क पुलिया कि मांग
13 मई को होना हैं देवास शाजापुर लोकसभा मतदान

Visual 1+ Visual 2 दोनों मिलाकर दस सेकंड बनाना

वीओ
चुनाव के बहिष्कार की ये तस्वीरें हैं .. आगर मालवा जिले के ग्राम पंचायत चकबड़ाबीड की ... जहां के कुछ गांवों के ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है ... ग्रामीणों का मानना है कि काम नहीं तों वोट नहीं ... लोगों का कहना है कि हर बार सड़क पुलिया बनाने के वादे किए जाते हैं .. लेकिन ये वादे सिर्फ चुनावी जुमले ही साबित होते हैं ... कभी कोई काम नहीं होता ... ग्रामीणों का कहना हैं कि गांव से काम या फ़सल बेचने के लिए जिला मुख्यालय जाना हो तो 14 किलो मीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है .. गांव से 7 किलो मीटर कानड़, फिर 7 किलो मीटर बागरी खेड़ा होकर जिला मुख्यालय आगर पहुंचना पड़ता है ... अगर रायपुरिया गांव में सड़क पुलिया बन जाती है तो यह सफर गांव वालों के लिए आधा हो जाएगा ... वहीं बारिश के मौसम में स्कूली छात्रों को भी जो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है .. सड़क पुलिया बनने से वो मुश्किलें भी खत्म हो जाएंगी


PTC Sayyad Jafar
सैयद जाफर हुसैन, संवाददाता

NEXT VIDEOS