MADHYA PARDESH

छत्तीसगढ़ का महा मुकाबला: क्या इस बार भी जारी रहेगा BJP का विजय रथ? या कांग्रेस बना पाएगी बढ़त, जानिए इस रिपोर्ट में?Punjabkesari TV

2 weeks ago

CG Ka Chunavi Mahayuddh

 

लोकेशन- रायपुर

#Chhattisgarh #Raipur #Congress #BJP #LoksabhaElection2024

छत्तीसगढ़ का महा मुकाबला: क्या इस बार भी जारी रहेगा BJP का विजय रथ? या कांग्रेस बना पाएगी बढ़त, जानिए इस रिपोर्ट में?

Top Band
छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
कुल 11 सीटों में से 9 सीटें हैं BJP तो दो कांग्रेस के पास
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों में रहा है भाजपा का दबदबा
क्या इस बार बढ़त हासिल कर पाएगी कांग्रेस?
या इस बार भी अपना विजयरथ जारी रखेगी BJP

मोंटाज-

वीओ
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं ... जिसमें 9 सीटें बीजेपी के पास में है... तो वहीं दो सीट कांग्रेस के पाले में हैं.. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यहां लोकसभा चुनाव में भाजपा हमेशा से ही भारी बढ़त में रही है.... प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में अगर बात करें तो भाजपा ने 2004... 2009 और 2014 में लोकसभा की 10 सीटें जीती थी... 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा विधानसभा चुनाव हार गई थी ... इसके बावजूद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर ही था ...जिसके कारण भाजपा प्रदेश के 11 में से 9 सीटें जीतने में कामयाब रही थी... और अब भारतीय जनता पार्टी देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं... मोदी की गारंटी जैसी योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं... साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णु देव सरकार अपनी कामों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है.... तो वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों पर घिरी हुई है .... जिसके कारण कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा के चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी से पिछड़ती हुई नजर आ रही है... राज्य में बीजेपी की ऐसी कई सीटें हैं... जहां पिछले कई चुनाव से लगातार भाजपा के ही सांसद जीतते आ रहे हैं... वहां पहले से ही कांग्रेस नेताओं का मनोबल टूटा नजर आ रहा है..


वीओ
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही कुछ ऐसी सीटें हैं.... जहां बीजेपी लगातार जीत दर्ज कर रही है रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चंपा, कांकेर, ये ऐसी सीटें हैं... जहां भाजपा लगातार लोकसभा चुनाव में जीतते आ रही है.. और अब इस बार भाजपा  अपनी रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें जीतने का दावा कर रही है और देश में मिशन 400 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जुटी हुई है..  लोकसभा में टिकट वितरण के दौरान भाजपा ने राजनीतिक और जातिगत समीकरण के साथ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है... यह भी एक बड़ा फैक्टर है ... राजधानी रायपुर में सांसद सुनील सोनी का टिकट काटकर रायपुर दक्षिण से आठ बार से लगातार विधायक और सरकार में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को यहां से प्रत्याशी बनाया है... तो वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को दुर्ग से कोरबा लोकसभा भेज कर प्रत्याशी बनाया गया है... तो बस्तर लोकसभा में धर्मांतरण जैसे मामले हावी रहे हैं इसलिए वहां एक सामान्य कार्यकर्ता जो सरपंच था और लगातार हिंदुत्व धर्मांतरण जैसे मामलों को उठाता रहा है उसे पार्टी ने टिकट देकर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है.. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के इलाके राजनांदगांव लोकसभा से फिलहाल संतोष पांडे भाजपा से सांसद हैं... यहां पार्टी ने दोबारा संतोष पांडे पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें प्रत्याशी बनाया है इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है...


बाइट- प्रभुल्ल पारे, वरिष्ठ पत्रकार

वीओ
वहीं बीजेपी के प्रमुख प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास की मानें ... तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस का किला था लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम और पसीने से छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई है.... जनता के बीच कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है और प्रदेश की जनता मोदी जी पर भरोसा कर रही है..

 

Byte - गौरीशंकर श्रीवास, BJP प्रवक्ता

वीओ

वहीं राजनीतिक विश्लेषक अजय भान सिंह की मानें ... तो सभी  पार्टियां पूरी सीटें जीतने का दावा करती है... भाजपा चुनावी मशीनरी की तरह काम करती है... ..

Byte- अजयभान सिंह, राजनीतिक विश्लेषक

वीओ
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर का कहना है ... कि भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में अंतर है... पिछले 10 वर्षों में सिर्फ वादे और दावे ही हुए .. काम नहीं हुए

Byte- धनंजय ठाकुर, प्रवक्ता कांग्रेस

वीओ
अब देखना होगा कि आने वाले समय में राजनीति क्या करवट लेती है ... और मतदाता का आने वाले समय में क्या रुख रहता है ... क्या छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत की गाड़ी चलती रहेगी ,... या कांग्रेस उस पर ब्रेक लगाएगी .. ये देखने वाली बात होगी ...

पंजाब केसरी के लिए छत्तीसगढ़ से सत्येंद्र शर्मा की रिपोर्ट 

NEXT VIDEOS