MADHYA PARDESH

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना को सरेआम पलीता, आवेदन फॉर्म में बांटी गई मिठाईPunjabkesari TV

4 years ago

ध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना को सरेआम पलीता लगाया जा रहा है। इसकी एक बानगी भर देखनी है, तो ये इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए, ये ऋण माफी योजना के फॉर्म हैं, जिन्हें आवेदन के तौर जमा करवाया जाता है। मगर यहां तो इन फार्म पर बड़े मजे से बूंदी रखकर खाई गई। ये किस्सा छतरपुर की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊजरा गांव में पेश आया है। ताज्जुब की बात ये है कि यहां के विधायक भी कांग्रेस हैं। विधायक नीरज दीक्षित जब भी अपने पैतृक गांव उर्दमऊ जाते हैं तो इसी ऊजरा गांव से ही होकर निकलते हैं। लेकिन यहां कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी नीति की इस कदर फजीहत उड़ाई जा रही है कि किसान और स्थानीन ग्रामीण आवेदन फॉर्म पर बूंदी रखकर खा रहे हैं।

NEXT VIDEOS