MADHYA PARDESH

कोरोना दस्तक के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही! कचरे के ढेर में दवाइयां मिली...एक्सपायर होने सेPunjabkesari TV

4 months ago

DAWA KHARAB

 

 

कोरोना दस्तक के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही! कचरे के ढेर में दवाइयां मिली...एक्सपायर होने से पहले ही फेंक दी गई रैपिड टेस्ट किट और दवा....

DAWA KHARAB_PKG_NAZNEEN बलौदाबाजार

 

MONTAGE   


वीओ 1 कोरोना एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में दस्तक दे रहा  है , इसको लेकर शासन प्रदेशभर के लिए गाइडलाइन जारी कर चुका है । वहीं दूसरी ओर बलौदा बाजार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है । यहां कोविड की जांच के लिए आए बड़ी मात्रा में दवाइयों को खराब होने से पहले ही बलौदा बाजार नगर पालिका के सोनपुरी स्थित डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया गया है । वही  फेंकी गई दवाइयों कूड़े में देखने को मिली..

बाइट  चंदन कुमार, कलेक्टर


वीओ 2  बता दें कि दवाइयों की अंतिम तारीख जुलाई 2024 तक है इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवाइयों को कचरे में फेंकवा दिया । दवाओं और कोरोना टेस्ट किट के फेंके जाने की जानकारी पर कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने मामला नया होने की बात कही

बाइट -  टंक राम वर्मा, कैबिनेट मंत्री

कलेक्टर चंदन कुमार ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच कराने की बात कही है तो वही अब देखना होगा कि कब तक दोषियों पर कार्रवाई होगी।  

पंजाब केसरी के लिए अशोक टण्डन की रिपोर्ट




स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही!
एक्सपायरी होने से पहले दवाएं फेंकी



कचरे के ढेर में मिलीं दवाएं
जुलाई 2024 तक है दवा की डेट
मामला गंभीर है, जांच होगी-कलेक्टर 

 

 

 

 

#balodabazar #medicine #dump #healthminister #chhattisgradh

NEXT VIDEOS