MADHYA PARDESH

वाह डॉक्टर साहब अगर आप ही ऐसा करेंगे तो कैसे चलेगा? सरकारी डॉक्टर ने हड़काया पुलिसकर्मी! बोला-मैं नौकरी जूते की नोक पर रखता हूं! तुम्हारा TI थर्ड क्लास का हैPunjabkesari TV

12 days ago

Doctor Behavior


 

 Doctor Behavior_Pkg_DeshRaj बुरहानपुर

 

वाह डॉक्टर साहब अगर आप ही ऐसा करेंगे तो कैसे चलेगा? सरकारी डॉक्टर ने हड़काया पुलिसकर्मी! बोला-मैं नौकरी जूते की नोक पर रखता हूं! तुम्हारा TI थर्ड क्लास का है

 

Band

सरकारी डॉक्टर का दबंग अंदाज!

कहा-नौकरी जूते की नोक पर रखता हूं

पुलिसकर्मी से की अभद्रता से बात

अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बदतमीजी कर रहे डॉक्टर

बोले- मैं सेकंड क्लास का अफसर हूं!

तुम्हारा TI थर्ड क्लास का है-डॉक्टर

 

 

00.10 से 00.22 तक का चंक काटकर लगा देना पैकेज में विडियो से शुरुआत में...

 

जी हां सुना आपने! तूझे जो करना है कर ले ! नौकरी मैं जूते की नोक पर रखता हूं...ये तो मैं शौक के लिए कर रहा हूं! शब्द सुनकर तो आप इन्हें कोई सनकी कहेंगे...लेकिन ये जनाब डाक्टर हैं...जी हां सरकारी डाक्टर...वो भी सेंकेंड क्लास गेजेटिड आफिसर..लेकिन इनके शब्दों और भाषा से तो ये कुछ अलग ही हनक में दिख रहे हैं..और जिसको ये हड़काते नजर आ रहे हैं वो कोई आम आदमी नहीं..बल्कि पुलिसवाला है..   मामला बुरहानपुर के  सरकारी अस्पताल का है... जहां पर ये डाक्टर रघुवीर सिंह तैनात हैं...दरअसल पुलिसकर्मी अस्पताल में दो लोगों का MLC यानी की स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे थे...डाक्टर रघुवीर सिंह ने एक का तो कर दिया लेकिन दूसरे का नहीं किया..जिस पर पुलिसकर्मी रिक्वेस्ट करता है..लेकिन डाक्टर साहब आउट आफ ट्रैक जाकर बोलने लग जाते हैं...पुलिसकर्मी टीआई से बात करने को कहता है...बस यही से डाक्टर साहब झल्ला जाते हैं ..सीधे कहते हैं  मैं सेकेंड क्लास ऑफिसर हूँ.. अपनी नौकरी को जूते की नोक पर रखता हूँ.. तुम्हारा TI थर्ड क्लास का है..जरा आप भी देखिए डाक्टर कैसे पुलिस कर्मी से बात करते नजर आ रहे हैं

 

नोट- यहां पर पूरा विडियो लगा देना

 

तो देखी आपने डाक्टर साहब की हनक...टीआई थर्ड क्लास है और वो सेकेंड क्लास गेजेटिड आफिसर..पुलिस वाले से कह रहे हैं कि नौकरी शौक के लिए कर रहे हैं ...और अगर छोड़ भी देगें तो और मिल जाएगी...लेकिन तुम्हारी नौकरी गई तो कुछ नहीं कर पाओगे..लिहाजा नौकरी जूते की नोक पर रखने वाले ऐसे डाक्टर पर शासन और प्रशासन को गौर करने की जरुरत है...;क्योंकि जो नौकरी को जूते की नोंक पर रख सकता हैं वो कुछ भी कर सकता है..  

 

पंजाब केसरी के लिए राजेश चौरसिया  

 

#Burhanpur #Doctor #burhanpurHospital #Behavior #MadhyaPradesh #PunjabKesari

NEXT VIDEOS