MADHYA PARDESH

बैतूल की पहली महिला कुली की रेलवे स्टेशन पर ही हुई मेहंदी और हल्दी रस्म! सांसदPunjabkesari TV

2 months ago

Durga Marriage


पहले मोंटाज फिर पैकेज

Durga Marriage_Pkg_DeshRaj बैतूल

 

बैतूल की पहली महिला कुली की रेलवे स्टेशन पर ही हुई मेहंदी और हल्दी रस्म! सांसद उइके भी पहुंचे बेटी का उत्साह बढ़ाने! महिलाओं ने डांस करके माहौल बनाया शानदार !   

 

बैंड

महिला कुली की रेलवे स्टेशन पर हुई हल्दी, मेहंदी रस्म

सांसद उइके भी हुए कार्यक्रम में शामिल

रेलवे स्टाफ , आरपीएफ स्टाफ ने निभाया कर्तव्य

महिलाओं ने खुशी में किया डांस

बैतूल की इकलौती महिला कुली है दुर्गा

पिता की जिम्मेवारी को दुर्गा ने खूब संभाला है

 

बैतूल में इकलौती महिला कुली की शादी की तैयारी शानदार तरीक के से चल रही है...रेलवे स्टेशन पर महिला कुली की हल्दी और मेहंदी की रस्म हो गई है..जिसमें कई जाने माने लोगों ने शिरकत की है..   कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, रेलवे स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ के अलावा कई समाजसेवी शामिल हुए है...रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में दुर्गा बोरकर की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई...आप देख सकते हैं कि पूरे रस्मोरिवाज के साथ परंपराएं निभाई जा रही है...सांसद दुर्गादास उइके ने भी दुर्गा को हल्दी लगाई.. कार्यक्रम में  रेलवे स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ में उत्साह देखा गया.. समाजसेवी महिलाओं ने रस्मों के बाद डांस भी किया..इस मौके दुर्गा भी खुशी दिखाई दी और शरमाते हुए कहा कि उसने शादी के बारे में कुछ नहीं सोचा था

 

बाइट- दुर्गा बोरकर,कुली

 

आपको बता दें कि  दुर्गा बहुत ही गरीब परिवार की बेटी है.. दुर्गा के पिता बैतूल रेलवे स्टेशन पर कुली थे.. और उन पर तीन बेटियों की जिम्मेदारी थी.. स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनका चलना फिरना बंद हो गया.. तो दुर्गा ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया...काम के प्रति दुर्गा का समर्पण और मेहनत देखकर रेलवे स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ के लोग हमेशा उससे खुश रहते हैं..दुर्गा की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए आरपीएफ थाने में पदस्थ आरक्षक फराह खान ने दुर्गा की शादी का कोशिश की और बात तय हो गई...सांसद दुर्गादास उइके का कहना है कि दुर्गा बिटिया देश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है..महिला सशक्तिकरण का ये एक बड़ा उदाहरण है...;दुर्गा की शादी गुरुवार रात बैतूल में कल्याण केंद्र में होगी...

 

पंजाब केसरी के लिए बैतूल से विनोद पातरिया

 

#Betul #FirstWomanWorker #Marriage #Haldi #MadhyaPradesh #PunjabKesari

NEXT VIDEOS