MADHYA PARDESH

MP में जारी है बाढ़ का सैलाब, उज्जैन शिवपुरी और श्योपुर में सभी नदियां उफान परPunjabkesari TV

4 years ago

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है ... मौसम विभाग ने पहले ही आगाह कर दिया है ... कि आने वाले समय में 36 जिलों में भीषण बारिश हो सकती है ... जिसका सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल .. उज्जैन ... शिवपुरी और श्योपुर में देखने को मिल रहा है ... हम बात करें शिवपुरी ज़िले की ... तो अटल सागर बांध से पानी छोड़ने के बाद यहां पर सिंध नदी  उफ़ान पर है ... और जिले के दो दर्जन गांवो में बाढ़ का पानी भर गया है .... जिससे उन गांवो का सम्पर्क ज़िला मुख्यालय से टूट गया है ... भोपाल .... विदिशा ... गुना ... अशोकनगर आदि जिलों में हो रही बारिश के चलते शिवपुरी ज़िले की सिंध नदी में बाढ़ के हालात बने हुये हैं ... जिले के पचावली ... भड़ोता ... गोरा ... टीला ... सहित दो दर्ज़न गांवो का संपर्क जिले से टूट गया है ....NDRF  की टीम पुलिस के साथ मिलकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही है ... 

 

NEXT VIDEOS